पांद्रवे अगस्त के भाषण (15 August Speech In Hindi) – भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदी में एक छोटा भाषण पढ़ें। स्वाधीनता के इतने महत्वपूर्ण दिन के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और इस उत्सवी दिन को और भी खास बनाएं। इस भाषण में शहीदों को श्रद्धांजलि दें, देशभक्ति के गुणों के बारे में बात करें और भारत की उन्नति और समृद्धि के लिए संकल्प लें। यह छोटा भाषण आपको विचारशील और प्रेरणादायक बनाएगा।
1. 15 August Speech In Hindi
15 अगस्त पर भाषण
गूँज रहा है दुनिया में, हिन्दुस्तान की नारा चमक रहा है आसमान में, तिरंगा हमारा।”
माननीय मुख्य अतिथि, आदरणीय शिक्षकगण
और मेरे प्यारे देशवासियों,
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी यहाँ भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। 15 अगस्त 1947 को हमें अँग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। दोस्तों, आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमून करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें महात्मा गाँधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, रानी लक्ष्मीबाई, लाला लाजपत राय, खुदीराम बोस, मंगल पांडे समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों उत्याग तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है 15 august speech in hindi me
“आओ झुक कर सलाम करें उनको 19 जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो सून,
जो देश के काम आता है। “15 अगस्त के दिन हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहरनि के बाद देश को संबोधित करते हैं। स्कूलों व सरकारी दफ्तरों आदि जगहों पर भी तिरंगा फहराया जाता है। राष्ट्रगान गाया जाता है। हर जगह देशभक्ति के गीत बजते सुनाई पड़ते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी तथा सभी सरकारी भवनों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के राष्ट्रपति ‘राष्ट्र’ के नाम संबोधन’ देते हैं।
साथियों यह भी सच है कि आजादी मिलने के इतने बरसों बाद भी आज भारत अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी समस्याओं से लड़ रहा है। हम सभी की एक होकर इन समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। जब तक भारत इन सभी समस्याओं से बाहर नहीं निकलता तब तक स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं होगा। एक होकर प्रयास करने से ही सर्वश्रेष्ठ और विकसित भारत का निर्माण होगा।
इसी के साथ मैं अपने भाषण का समापन एक शायरी के साथ करना चाहूँगा
“दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है ।”जय हिन्द, जय भारत ।
Best Speech on independence day 2023 | 15 august speech in hindi -15 August speech
Speech on Independence Day
Good morning everyone.
Respected Principal, Teachers, Parents, and all my dear friends.
My name is Anvi. Today I am going to speak a few words about Independence Day.
At first, I wish you all a very Happy Independence Day.
Friends, As we all know that 15 August is a very day of honor and pride for every Indian. On this day इन 1947, India got independence from British Rule.
Our great freedom fighters like
Mahatma Gandhi, Pandit Nehru, Subhash Chandra Bose, Lokmanya Tilak, Bhagat Singh, Mangal Pandey and many others devoted their whole life for the freedom of our country. Today, Let’s salute all those freedom fighters and leaders,
Today, we are developing rapidly in the field of technology, education, Sports and many others which could not be possible without freedom. So, it is our duty to work hard
for the country’s development and
progress.
Let’s all pledge today to da our best and make our country the best country in the world. Thank you.
Jai Hind, Jai Bharat
15 August par shayari 2023 | 15 अगस्त पर शायरी | ( Independence Day shayari in Hindi )
जो अब तक ना खौला खून नहीं
पानी है,जो देश के काम ना आए
वो बेकार जवानी है।
चाँद को चाँदनी मुबारक हो, खुशबू, मुबारक हो,
फूलों की खुशबू हमारे तरफ से पूरे देशवासियों को, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।
तैरना है, तो समंदर,
में तैरों नदी और नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो औरों में क्या रखा है
# इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून, बहाया है, झूम उठो देशवासियों
आज स्वतंत्रता दिवस आया है।# ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी, कहानी हमारी पहचान तो यही है कि हम हिन्दुस्तानी हैं।
# बलिदानों का सपना सच हुआ देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करें, उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये भारत स्वतंत्र हुआ।
15 अगस्त पर 10 लाइनों का निबंध 10 lines essay on 15 अगस्त 15 august speech in hindi
हमारे देश में हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता हैं।
यह हर साल अगस्त महीने की 15 तारीख को मनाया जाता है ।
15 हमारे देश भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली।
भारत पर लगभग 200 बर्ष अंग्रेजों ने शासन किया था
स्वतंत्रा दिवस के दिन हमारे देश में राष्ट्रीय छुट्टी होती है।
इस दिन हर जगह पर तिरंगे झण्डे को फहराया जाता है।
हर तरफ खुशी का माहौल होता है।
15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर झण्डा फहराते है ।
यह दिन हमें अपने वीर शहीदों के बलिदानों को याद दिलाता है।
आजादी के इस राष्ट्रीय पर्व को भारत के कोने-कोने में मनाया जाता है।