eye flu se kaise bache hindi Conjunctivitis यानी आई फ्लू क्यों होता है, इससे कैसे बचें?

Rate this post


eye flu se kaise bache बीते दिनों हुई तेज बारिश के बाद हमारे आस पास कई लोगों ने अपनी आंखों में दिक्कत महसूस की है। बहुत से लोगों की आंखें हल्की गुलाबी या लाल रंग की होने लगी हैं। ये लोग कंजक्टिवाइटिस यानी आई फूट से परेशान हैं। कई जगह तो आईफ्लू के इतने मामले सामने आए कि स्कूल तक बंद करवाने पड़े हैं।

eye Flu kiya hai ? Aur kese bache

ऐसे में सवाल उठता है कि कंजक्टिवाइटिस होता क्या है? दरअसल, यह एक तरह का इंफेक्शन या एलर्जी होती है। इसके साथ ही यह उस वायरस की वजह से भी होता है, जिसके जरिए आमतौर पर हमें सर्दी जुखाम हो जाता है। बैक्टीरिया या वायरल फ्लू एक से दूसरे इंसान में फैल जाता है, जबकि एलर्जी वाला आईफ्लू इस तरह से नहीं फैलता। बारिश के मौसम में कंजक्टिवाइटिस की दिक्कतें काफी आम हो जाती हैं।eye flu se kaise bache

आखिर इसकी वजह क्या है? दरअसल, बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी काफी बढ़ जाती है। इससे वायरस को फैलने का मौका मिलता है। नमी होने की वजह से इंफेक्शन हमारे बीच लंबे वक्त तक रहता है। हमें बार बार पसीना आता है और हम इस वजह से अपने चेहरे को कोसते रहते हैं। वाजिब सी बात है जब हम अपने चेहरे को पहुंचेंगे तो हम अपनी आंखों को भी रगड़े होंगे और इसी वजह से कंजक्टिवाइटिस होने के खतरे बढ़ जाते हैं। किसी को कंजक्टिवाइटिस यानी आईफ्लू है इसका पता कैसे चलेगा?

eye flu se kaise bache hindi

eye flu se kaise bache




कुछ बहुत ही कॉमन लक्षण हैं जिन्हें देखकर कंजक्टिवाइटिस का पता चल सकता है। जैसे आंखें हल्की लाल होने लगती हैं, आंखों से पानी आने लगता है, उसमें खुजली होने लगती है।

आंखों में कुछ चिपचिपापन हो जाता है। बार बार आंख में खुजली लगती है। यह सभी लक्षण कंजक्टिवाइटिस की तरफ इशारा करते हैं। आखिर में बात करते हैं कि कंजक्टिवाइटिस होने पर क्या करें और इससे कैसे बचा जाए। माना जाता है कि कंजक्टिवाइटिस दो हफ्तों में अपने आप ठीक हो जाता है।

वैसे कुछ आम उपाय हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं। जैसे पानी को गर्म करें और फिर उसे ठंडा करके कॉटन के कपड़े से आंखों को हल्के हल्के पोछें। ठंडे पानी से आंखों की धीमे धीमे सिकाई करें। साबुन से अपने हाथ बार बार धोते रहें। घर में साफ सफाई रखें। साफ तौलिए और रुमाल का इस्तेमाल करें।

जब तक आंखों में समस्या महसूस हो, तब तक कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल ना करें। लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखें। अगर आंखों में तेज दर्द हो, शोबन हो या लाल रंग बहुत ज्यादा दिखने लगे, आंखों में तो अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इन दिनों कंजक्टिवाइटिस तेजी से फैल रहा है। आप अपनी आंखों का और अपने चाहने वालों की आंखों का ध्यान रखें और अगर आप वीडियो देख रहे हैं तो अपने दोस्तों के बीच भी इसे शेयर जरूर करें।

About Author

HINDIAMAZING

Friends, my name is [ AKIB AB ] and I am the founder and contact writer of this blog. The main purpose of writing a blog is that information related to the Internet can reach you through this blog, here you will get entertainment.You will get every information related to jaankari, health tips, Stories Hindi, Ghumne Ki Jagahye, and Essay, you keep visiting the website like this, we will keep sharing information like this.

Leave a Comment